विश्वसुंदरी पुल पर आयल टैंकर ने बाइक सवार अधिवक्ता को मारी टक्कर, मौत

WhatsApp Channel Join Now
विश्वसुंदरी पुल पर आयल टैंकर ने बाइक सवार अधिवक्ता को मारी टक्कर, मौत


वाराणसी, 30 सितंबर(हि.स.)। लंका थाना क्षेत्र स्थित विश्वसुंदरी पुल पर सोमवार को तेज रफ्तार एक आयल टैंकर ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक से गिरे अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद भाग रहे टैंकर चालक गोसाईगंज सुलतानपुर निवासी अफरोज अहमद को क्षेत्रीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

राजातालाब निवासी अधिवक्ता विजय पटेल (25) परिचित महिला रोहनिया जगतपुर निवासी रितिका मिश्र के साथ मोटर साइकिल से विश्वसुंदरी पुल पर से जा रहे थे। इसी दौरान पुल पर आयल टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में अधिवक्ता और महिला दोनों सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। जब तक दोनों को अस्पताल पहुंचाया जाता अधिवक्ता की मौत हो गई। दुर्घटना की खबर पाकर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story