पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने चौपाल में सुनी जनसमस्याएं
फिरोजाबाद, 29 सितम्बर (हि.स.)। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को न केवल सुना, बल्कि कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय से समस्याओं का निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान उनके समक्ष आई पेंशन, राजस्व तथा कानून से जुड़ी शिकायताें पर उन्हाेंने तत्काल कार्यवाही काे कहा।
पर्यटन मंत्री ने सभी समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुनने के बाद उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार इत्यादि से जनता की समस्याओं को शीघ्रता से दूर करने की बात कही। इसके साथ ही कुछ ने अपनी समस्या का समाधान भी पाया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि अगले चौपाल तक नागरिकों की इन समस्याओं का समाधान अवश्य हो जाए। कानून मामलों का निस्तारण संबंधित थानाध्यक्ष करेंगे और जहां राजस्व संबंधी मामला हो उसका निस्तारण उप जिलाधिकारी और तहसीलदार शीघ्रता से करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।