जनपद के सभी बूथाें पर बीएलओ ने सुनाया निर्वाचक नामावलियों व ड्राफ्ट रोल का आलेख्य प्रकाशन

WhatsApp Channel Join Now
जनपद के सभी बूथाें पर बीएलओ ने सुनाया निर्वाचक नामावलियों व ड्राफ्ट रोल का आलेख्य प्रकाशन


फिरोजाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रांगढ पुनरीक्षण के अंतर्गत जनपद फिरोजाबाद में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी रमेश रंजन के नेतृत्व में रविवार को बूथ लेवल ऑफीसरों द्वारा सभी विधानसभा के बूथों पर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोग अपने नाम की पुष्टि कर सके।

इस दौरान समस्त केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 7 एवं 8 उपलब्ध हैं, जैसा कि विदित है कि फॉर्म- 6, नए मतदाता पंजीकरण के लिए, फॉर्म -7, नाम कटवाने एवं आपत्ति दर्ज करने के लिए, फॉर्म -8, जानकारी सुधार या निवास स्थान बदलने के लिए है।

अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा ने बताया कि ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु अपने निकटतम मतदेय स्थलों पर पहुंचकर फॉर्म -6, निशुल्क प्राप्त कर इसके साथ रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र, निवास का पता एवं परिवार के किसी सदस्य का एपिक, मतदाता फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।

इस पूरी प्रक्रिया का पर्यवेक्षण जिला निर्वाचक अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जा रही है।

अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वह समय रहते निर्वाचन फॉर्म का लाभ उठाएं, ताकि एक त्रुटि रहित अपडेटेड मतदाता सूची तैयार की जा सके, इस दौरान सभी बूथों पर निर्वाचक एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भ्रमणशील रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story