प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियों की हुई समीक्षा

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियों की हुई समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियों की हुई समीक्षा


प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियों की हुई समीक्षा


वाराणसी, 13 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कमिश्नर कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री के संभावित आगमन की तैयारियों को ससमय पूरा करने के लिए कमिश्नर ने मातहत अफसरों को निर्देशित किया। उन्होंने पूरे नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए सड़कों को गड्ढामुक्त करने, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली।

बैठक में तमिल समागम की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। कमिश्नर ने प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थलों की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए वहां साफ-सफाई के उचित प्रबंध, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करने, लाइटिंग, शौचालय, पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में संभावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा शहर में रूट डायवर्जन की भी उचित जानकारी ली गयी, ताकि अनावश्यक रूप से किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े। बैठक में अधिकारियों ने नगर निगम को पूरे शहर में तथा घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने तथा लोक निर्माण विभाग को सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए निर्देश दिए। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल छावनी परिषद के टेक्निकल ग्राउंड का भी निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story