मत्स्य पालन के लिए कानपुर की छह सहकारी समितियों के पदाधिकारी ले रहे प्रशिक्षण

मत्स्य पालन के लिए कानपुर की छह सहकारी समितियों के पदाधिकारी ले रहे प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
मत्स्य पालन के लिए कानपुर की छह सहकारी समितियों के पदाधिकारी ले रहे प्रशिक्षण


कानपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मत्स्य सहकारिता विभाग की ओर से कानपुर जनपद नगर के छह समितियों के पदाधिकारी और सदस्यों को लखनऊ स्थित उप्र मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण मछली पालन के क्षेत्र में और अधिक लाभ कमाने के लिए दिया जा रहा है। यह जानकारी बुधवार को कानपुर के सहायक निदेशक मत्स्य विभाग एन.के.अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी सहकारी प्रशिक्षण संस्थान 18 राजा जी पुरम लखनऊ में 11 नवम्बर से 29 नवम्बर तक मछली कारोबार से जुड़ी नई तकनीकी ज्ञान और लाभ कमाने के लिए कर प्रशिक्षण कर रहें है।

उन्होंने बताया कि मछली कारोबार से जुड़ी कानपुर नगर की मत्स्य जीवी प्राइवेट लिमिटेड, खलासी लाइन, कटरी, हरदौली, विजान खेड़ा के 6 पदाधिकारी और सदस्यों को सहकारिता की प्राकृतिक और वैज्ञानिक विधि की जानकारी दिलाने के लिए उप्र मत्स्य विभाग के विभागीय प्रशिक्षण तीन दिन के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया है जो 30 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी मिली है कि कानपुर के अतिरिक्त अन्य जनपदों से आये मछली के कारोबार से जुड़े लोगों को ठीक ढंग से मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में पूर्ण जानकारी नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story