मैराथन एवं वाकथान में अफसर और कर्मचारी दौड़े, दिया स्वच्छता का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
मैराथन एवं वाकथान में अफसर और कर्मचारी दौड़े, दिया स्वच्छता का संदेश


मैराथन एवं वाकथान में अफसर और कर्मचारी दौड़े, दिया स्वच्छता का संदेश


वाराणसी, 22 सितम्बर (हि.स.)। ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ अभियान के अंतर्गत रविवार को बनारस रेल इंजन कारखाना परिवार सड़क पर उतर आया। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ के देखरेख में बरेका खेल कूद संघ के जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित मैराथन, साइकिलोथान एवं वाकथान में कर्मचारियों और अफसरों ने उत्साह के साथ भागीदारी की। महाप्रबन्‍धक एस. के. श्रीवास्तव एवं अध्‍यक्षा बरेका महिला कल्‍याण संगठन गौरी श्रीवास्तव ने गोल्फ कोर्स ग्राउंड गेट से साइकिलोथान, मैराथन एवं वाकथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

साइकिलोथान और मैराथन का मार्ग गोल्फ कोर्स गेट, रेल सुरक्षा बल चेक पोस्ट, सूर्य सरोवर, इंटरमीडिएट कॉलेज चौराहा, नाथूपुर, प्रशासन भवन रेलवे क्रासिंग, बरेका स्टेडियम गेट से होकर गुजरा। वाकथान का मार्ग गोल्फ कोर्स गेट से आर.पी.एफ. चेक पोस्ट, कुंदन तिराहा, रेलवे आवास होते हुए सिनेमा हॉल तिराहा, केंद्रीय चिकित्सालय, बरेका स्टेडियम गेट पर समाप्त हुआ। महाप्रबंधक ने आयोजन में साइकिलिंग, मैराथन दौड़ एवं पद यात्रा करने वाले रेल कर्मियों, अधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story