ऑफिस खोलो, समस्या सुनो व समाधान कराओ की नीति पर चलने का संकल्प लो : संतराम

WhatsApp Channel Join Now
ऑफिस खोलो, समस्या सुनो व समाधान कराओ की नीति पर चलने का संकल्प लो : संतराम


मुरादाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की मंडल कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को मंडल कार्यालय में हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के मंडल अध्यक्ष संतराम ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता का आह्वान किया। साथ ही ऑफिस खोलो, समस्या सुनो व समाधान कराओ की नीति पर चलने का संकल्प दोहराया।

हाल ही में पदोन्नत हुए रेल कर्मचारी मनटुन कुमार, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अंजनि कुमार, नंदन कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मंडल सचिव संजय यादव ने आगामी समय में अधिक मजबूती से इकट्ठा होने का आह्वान किया।

मंडल के समस्त शाखा पदाधिकारियों को मंडल अधिवेशन एवं जोनल अधिवेशन की तैयारियों के निर्देश दिए।

बैठक में ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के अजय कुमार, राकेश अरविंद कंबोज, रामपाल सिंह, धनंजय, सचिन यादव, प्रवेंद्र, राम सेवक, जितेंद्र पाल आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story