अक्टूबर में जीएसटी रिटर्न फाइल करने में मुरादाबाद जोन के कारोबारी प्रदेश में अव्वल

अक्टूबर में जीएसटी रिटर्न फाइल करने में मुरादाबाद जोन के कारोबारी प्रदेश में अव्वल
WhatsApp Channel Join Now
अक्टूबर में जीएसटी रिटर्न फाइल करने में मुरादाबाद जोन के कारोबारी प्रदेश में अव्वल












- अपर आयुक्त ग्रेड - 1 कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। जीएसटी रिटर्न फाइल करने में अक्टूबर माह में मुरादाबाद जोन के कारोबारियों ने प्रदेश में फिर प्रथम स्थान हासिल कर लिया है। अपर आयुक्त ग्रेड - 1 कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कानपुर को दूसरा, अलीगढ़ को तीसरा और सहारनपुर को चौथा स्थान मिला है।

राज्य कर विभाग के अनुसार मुरादाबाद जोन में 64 हजार 725 व्यवसायियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 34 हजार 927 व्यवसायी जीएसटी रिटर्न भरने के योग्य हैं। अक्टूबर माह में 33 हजार 338 व्यवसायियों ने जीएसटी रिटर्न भर दिया है। अपर आयुक्त ग्रेड - 1 कमलेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि जोन के 95.92 प्रतिशत कारोबारियों ने रिटर्न फाइल कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है जो सराहनीय है।

फिर भी 1599 व्यवसायियों ने अभी रिटर्न नहीं भरा है। रिटर्न नहीं भरने वाले 4.58 प्रतिशत हैं। प्रदेश के फाइल नहीं करने वालों का औसत 5.76 है। प्रदेश में दूसरे नंबर पर कानपुर में रिटर्न नहीं भरने वाले 4.64 प्रतिशत हैं। लखनऊ जोन रिटर्न भरने में सबसे पीछे रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story