पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में एक-एक मत को भाजपा के पक्ष में करने की बनी रणनीति
रायबरेली,08 मई(हि.स.)। भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपने समाज के एक-एक मत पर नजर रखने और उन्हें भाजपा के पक्ष में करने का मंत्र दिया है। ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के आयोजन में आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि रायबरेली में कमल खिलाने के हम सब करीब हैं, बस ढिलाई न बरती जाए।
ऊंचाहार के सैनी उत्सव लॉन में आयोजित कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि पूरा भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने सम्पूर्ण ओबीसी समाज के हित में कई काम किए हैं। समाज के लोगों के उत्थान और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए सरकार ने कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। भाजपा में पिछड़े वर्ग के लोगों को शीर्ष पर प्रतिनिधित्व दिया गया। इसलिए अब यह दायित्व बनता है कि हम एक-एक मत भाजपा को देकर कमल खिलाएं।
लोकसभा संयोजक रामदेव पाल ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों स्थान से चुनाव लड़ रहे हैं। उनको यह बताना चाहिए कि चुनाव बाद वह कौन सीट छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद रायबरेली से भाग जाने वालों के चक्कर में न पड़ें और रायबरेली से भाजपा को जिताकर मोदी को पीएम बनाने में योगदान दें।
ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने समाज के एक-एक मत पर नजर रखना है और हर एक मत भाजपा को दिलाकर भारत के नवनिर्माण में भागीदार बनना है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोनी, अंजली मौर्या ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर कृष्ण चंद्र जायसवाल,महेंद्र पटेल महेंद्र पटेल,बृज लाल लोधी राजू सोनी,गुड्डू यादव,उमेश साहू,सन्तोष साहू,उज्जवल पटेल,राजू यादव,रमेशसोनी,राम मूरत जायसवाल,लक्ष्मी सोनी,रीना पाल,अमरेश यादव, रामलखन गुप्ता,मंडल अध्यक्ष पवन सिंह,सैफ मेंहदी,परमेश पटेल,अजय यादव, विनीत कौशल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।