भाविप प्रयाग प्रांत के सदस्यों का शपथ, दायित्व ग्रहण एवं सम्मान समारोह

भाविप प्रयाग प्रांत के सदस्यों का शपथ, दायित्व ग्रहण एवं सम्मान समारोह
WhatsApp Channel Join Now
भाविप प्रयाग प्रांत के सदस्यों का शपथ, दायित्व ग्रहण एवं सम्मान समारोह


प्रयागराज, 07 अप्रैल (हि.स.)। भारत विकास परिषद् प्रयाग प्रांत का दायित्व ग्रहण एवं सम्मान समारोह रविवार को जीरोरोड स्थित ऋषभदेव सभागार जैन मंदिर में हुआ। कार्यक्रम में सदस्यों को शपथ एवं दायित्व ग्रहण कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन व डॉ आर बी श्रीवास्तव ने प्रांतीय अध्यक्ष अनूप चंद्र जैन, प्रांतीय महासचिव अमित श्याम, प्रांतीय वित्त सचिव आर एस सिंह एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ एवं दायित्व ग्रहण कराया। निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष निशा जायसवाल, प्रांतीय संरक्षक शिवनंदन गुप्ता, प्रमोद बंसल, श्याम सुंदर अग्रवाल को सम्मान पत्र दिया गया।

आशीष गुप्ता ने बताया कि इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सदस्य डॉ चम्पा श्रीवास्तव, श्रीमती अमिता जैन, प्रवींद भालोटिया, उदयभान सिंह, गोविंद प्रसाद खंडेलवाल, कमल सेठ, अरूण जायसवाल, अभय शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् द्वारा विकास रत्न एवं विकास मित्र सम्मान से श्रीमती सीमा सिंह, आर एस सिंह, नागेंद्र सिंह, निखिलेश कुमार, सुनील धवन को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ (श्रीमती) मनोज मिश्रा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित श्याम ने दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story