गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने ली नशा मुक्ति की शपथ

WhatsApp Channel Join Now
गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने ली नशा मुक्ति की शपथ


गोरखपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्र सेवा योजना की रानी लक्ष्मीबाई इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कुसुम रावत और प्रियदर्शनी इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर तूलिका मिश्रा द्वारा साेमवार काे वनस्पति विज्ञान विभाग में नशा मुक्ति अभियान 2024 के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम समन्वय डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि छात्रों को नशा से दूर रहना चाहिए। नशे के बेहद दुष्परिणाम है तथा समाज में फैलती अराजकता में नशा का हाथ है। वहीं डॉक्टर तूलिका मिश्रा ने उपस्थित छात्रों को नशा से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलायी। कार्यक्रम में बॉटनी विभाग के साथ अन्य विभागों के भी छात्रों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में अंतिम में डॉ कुसुम रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story