एकता व अखंडता की दिलाई शपथ, 25 नवम्बर तक मनेगा कौमी एकता सप्ताह

एकता व अखंडता की दिलाई शपथ, 25 नवम्बर तक मनेगा कौमी एकता सप्ताह
WhatsApp Channel Join Now
एकता व अखंडता की दिलाई शपथ, 25 नवम्बर तक मनेगा कौमी एकता सप्ताह


मीरजापुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। जिले में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा। विभिन्न विभागों की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। सभी ने देश की आजादी व अखंडता को बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने के प्रति शपथ ली।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि 19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय अखंडता दिवस पर धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता विरोधी और अहिंसा संबंधी विषयों पर आधारित बैठक, विचार गोष्ठी और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे अल्पसंख्यक कल्याण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 सूत्रीय अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की बातों पर जोर दिया जाएगा।

यह कार्यक्रम मदरसा अरबिया इलियटघाट मीरजापुर में संपन्न होगा। दंगा संभावित शहरों में भाईचारा बढ़ाने के लिए जुलूस निकाले जाएंगे। 21 नवम्बर को प्रातः 11 बजे भाषाई सद्भावना दिवस पर विशेष साहित्यिक समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, ताकि भारत में प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक-दूसरे की भाषाई धरोहर को समझ सकें। यह कार्यक्रम जीडी बिनानी पीजी कालेज भरूहना में होगा। 22 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कमजोर वर्ग दिवस पर विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने वाली मदों का प्रचार-प्रसार करने के लिए राजस्थान इंटर कालेज मीरजापुर में बैठक होगी। 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे सांस्कृतिक एकता दिवस पर विविधता में एकता की भारतीय परम्परा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखंडता को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में होगा। 24 नवम्बर को प्रातः 11 बजे महिला दिवस पर भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया जाने वाला कार्यक्रम केएम पीजी कालेज वासलीगंज में होगा। 25 नवम्बर को प्रातः 11 बजे संरक्षण दिवस पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देने के लिए बैठक व समारोह का आयोजन केबीपीजी कालेज मुसफ्फरगंज में होगा। साथ ही सभी कार्यक्रम का फोटो ग्रुप के साथ मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story