आईआईटी कानपुर में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी कानपुर में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ


कानपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान संस्थान के प्रोफेसरों ने स्वच्छता पर व्याख्यान दिया और जोर दिया गया कि घरों से शुरुआत करके स्वच्छ वातावरण बनाने की पहल सभी को करनी चाहिये। इसके साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

आईआईटी कानपुर ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान में भाग लिया, जिसका विषय स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता रहा। 17 सितंबर से शुरु हुआ यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छता के महत्व को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के बाद से इस पहल से स्वच्छता और सफाई के प्रति राष्ट्र में व्यवहारिक बदलाव देखा गया है, जिससे हर साल स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। इस अभियान के दौरान आईआईटी कानपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लानिंग के डीन प्रोफेसर जे. रामकुमार और संस्थान के रजिस्ट्रार विश्व रंजन ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

दर्शकों को संबोधित करते हुए विश्व रंजन ने इस बात पर जोर दिया कि हमें अपने घरों से शुरुआत करके स्वच्छ वातावरण बनाने की पहल करनी चाहिए। अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को शामिल करना न केवल महत्वपूर्ण है बल्कि हमारे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी आवश्यक है। स्वच्छता ही सेवा है और यह अभियान हमारे संस्थान, शहर और देश को स्वच्छ रखने की शपथ है। यह हमारे समुदाय को सभी के लिए एक स्वस्थ स्थान बनाने के बारे में है।

विश्व रंजन ने बताया कि पखवाड़े भर चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां चला रहा है, जिससे सभी को स्वच्छता को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों में योगदान देना है, ताकि सभी नागरिकों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story