बीएचयू के 13 निलंबित छात्रों की बहाली के लिए जुटे संगठन, निकाली न्याय यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू के 13 निलंबित छात्रों की बहाली के लिए जुटे संगठन, निकाली न्याय यात्रा


-आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के आरोपितों के बहाने सरकार पर साधा निशाना

-कांग्रेस और सपा के दिग्गज नेताओं के साथ वामपंथी संगठन भी जुटे

वाराणसी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर मुखर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के निलंबित 13 छात्रों के समर्थन में सपा और कांग्रेस के साथ वामपंथी संगठनों के नेता भी लामबंद हो रहे हैं। सोमवार को निकली न्याय यात्रा में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, चंदौली के सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह, विधायक प्रभुनाथ यादव आदि ने भी भागीदारी की।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ छात्रों की लड़ाई में संगठन मजबूती से खड़ा है। चौधरी ने कहा कि सामूहिक बलात्कार पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपितों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए। चौधरी ने 13 छात्रों के निलंबन की निंदा की और उन्हें तत्काल बहाल करने की मांग की। निलंबित छात्रों के समर्थन में दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू के छात्र भी वाराणसी पहुंच गए हैं।

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि निलंबित छात्रों के समर्थन में समाजवादी पार्टी खड़ी है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की। साथ ही कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को सदन में भी उठायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story