नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ली रोगियों की सेवा करने की शपथ

नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ली रोगियों की सेवा करने की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ली रोगियों की सेवा करने की शपथ


मेरठ, 29 जनवरी (हि.स.)। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में सोमवार को बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने रोगियों की सेवा करने की शपथ ली। इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति ने विद्यार्थियों को मरीजों की पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बीएससी नर्सिंग विभाग की ओर से सोमवार को नर्सिंग छात्रों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया गया। इसके बाद बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने कैंडल जलाकर मरीजों की पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ सेवा करने की शपथ ली।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने नर्सिंग छात्रों को सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने नर्सिंग छात्रों की अहमियत और कार्य करने की असीमित अवसरों की जानकारी दी। कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने विद्यार्थियों को मरीज के प्रति दयालुता का भाव रख सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन साहिल वशिष्ठ, पिंकी दास ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ. वरुण तोषनिवाल ने नर्सिंग छात्रों को शपथ दिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्राओं प्रिया, भूमि, प्राची, मनु ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। निधि तोमर ने अतिथियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, अंजू, अदिति, ज़ेबा रानी, आकाश, सुनीता भट्ट, राकेश यादव, निधि नैन, रविकान्त त्यागी, केतन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story