कर्माजीतपुर में नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी,पुलिस छानबीन में जुटी

कर्माजीतपुर में नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी,पुलिस छानबीन में जुटी
WhatsApp Channel Join Now
कर्माजीतपुर में नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी,पुलिस छानबीन में जुटी


वाराणसी,20 दिसम्बर (हि.स.)। चितईपुर थाना क्षेत्र के कर्माजीतपुर में नर्सिंग की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बुधवार को पुलिस ने छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद चंदौली के सकलडीहा निवासी लल्लू मौर्य की पुत्री दीपिका (25) कुछ दिन ही पहले नर्सिंग कोर्स की छात्रा कर्माजीतपुर में आई थी। दीपिका के साथ रहने वाली नर्सिंग की छात्रा नर्गिस ने बताया कि वह रात में अस्पताल ड्यूटी में चली गई। देर रात कमरे पर लौटी तो रूम का दरवाजा खटखटाया। काफी प्रयास के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस आई और जब दरवाज़ा खोला तो कमरे के अंदर दीपिका फंदे से लटकी मिली। उसकी मौत हो गई थी। छानबीन में कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस ने मृत छात्रा के परिजनों से भी पूछताछ की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story