केजीएमयू : उप्र के पांच शहरों में होगी नर्सिंग की परीक्षा

केजीएमयू : उप्र के पांच शहरों में होगी नर्सिंग की परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
केजीएमयू : उप्र के पांच शहरों में होगी नर्सिंग की परीक्षा


लखनऊ, 24 नवंबर (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की ओर से आगामी 26 नवंबर को होनी वाली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा सकुशल कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। ये परीक्षा पांच शहरों- आगरा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ में एक साथ 134 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें 4000 से अधिक पर्यवेक्षक और केजीएमयू के लगभग 300 पर्यवेक्षक होंगे। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में 63,000 से अधिक उम्मीदवार भाग लेने वाले हैं, जो स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर है।

केजीएमयू ने उन्नत तकनीकी निगरानी उपायों का उपयोग करते हुए और अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकियों को शामिल करते हुए एक बहु-स्तरीय सुरक्षा दृष्टिकोण अपनाया है।यह परीक्षा पेपर-पेन आधारित होगी, जिसमें नकारात्मक अंकन के साथ 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की नीति के अनुसार उम्मीदवारों को केवल अपने प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी पेन, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, या विभिन्न प्रकार के आभूषणों सहित धातु की वस्तुओं की अनुमति नहीं होगी।

उच्चतम स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश द्वार पर शारीरिक और मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। प्रतिरूपण का कोई भी मामला सामने आने पर उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा। उम्मीदवार की पहचान की सटीकता के लिए उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।

अपने प्रवेश पत्र केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org से डाउनलोड कर लें।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story