अपने गौरवशाली अतीत को संबल बना उत्कृष्टता के शिखर पर एनटीपीसी - छाबड़ा

WhatsApp Channel Join Now
अपने गौरवशाली अतीत को संबल बना उत्कृष्टता के शिखर पर एनटीपीसी - छाबड़ा


रायबरेली, 07नवम्बर(हि.स.)। एनटीपीसी ने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में 48 साल में कई मील के पत्थर पार किए है। विद्युत के क्षेत्र में राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ शुरू की गई यह यात्रा आज उत्कृष्टता के शिखर पर है और एनटीपीसी विश्व स्तर की विद्युत उत्पादन कंपनी के रूप में स्थापित हो चुकी है। यह विचार एनटीपीसी के 49वां स्थापना दिवस पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने व्यक्ति किए।

स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी की शान का प्रतीक एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने एनटीपीसी की 48 वर्षों की गौरव गाथा की चर्चा करते हुए उसके उत्थान में ऊंचाहार परियोजना के योगदान को रेखांकित किया। परियोजना प्रमुख ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि एनटीपीसी को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने में, अधिक संकल्प शक्ति से कार्य करें और सत्यनिष्ठा व समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण किया गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के संबोधन को सुना तथा उससे मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मंगलवार की संध्या को यादगार बनाते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविख्यात कवि डॉ. हरि ओम पवार, श्रृंगार कवयित्री शशि श्रेया, गीतकार सुदीप भोला, हास्य एवं व्यंग्य कवि अरुण जैमिनी व लाफ्टर चैलेंज शो चैम्पियन प्रताप फौजदार ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए।इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सुरक्षा अकादमी) डॉ. अनिल कुमार डैंग, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वपन कुमार मंडल, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा सहित क्लब की वरिष्ठ सदस्याएं, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ऊर्जा विहार परिसर के निवासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story