अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर ने जीता

अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर ने जीता
WhatsApp Channel Join Now
अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर ने जीता


अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर ने जीता


वाराणसी,01 अप्रैल (हि.स.)। 28वीं अन्तर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान में खेला गया। मैच में 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी ने 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी को 3-0 से हरा कर ट्राफी जीत ली। मैच प्रारंभ होने के पूर्व डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस ), आयोजन सचिव/सेनानायक,36वीं वाहिनी ने टीम मैनेजर के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सेनानायक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद मैच प्रारंभ हुआ।

कांटे की टक्कर में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर,वाराणसी ने मुकाबला 3-0से जीत ली। इस दौरान पंकज पाण्डेय(सेनानायक,34 वीं वाहिनी ) भी उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को चल वैजयंती प्रदान किया गया। सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब मोहम्मद नौशाद -36वीं वाहिनी को प्राप्त हुआ। दोनों सेनानायकों ने विजेता टीम के खेल की सराहना की और अपने रफ्तार को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। खेल के समापन पर नियमानुसार झंडे को उतारा गया। जवानों ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम में राजेश कुमार - सहायक सेनानायक ,कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल,अजीत प्रताप सिंह -दलनायक,भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर, पीसी संजय सिंह, परमहंस यादव, श्रीराम सिंह की भी मौजूदगी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story