नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन एसएनटी विभाग के कर्मचारियों के ट्रांसफर रद्द करने की मांग पर अडिग

नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन एसएनटी विभाग के कर्मचारियों के ट्रांसफर रद्द करने की मांग पर अडिग
WhatsApp Channel Join Now
नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन एसएनटी विभाग के कर्मचारियों के ट्रांसफर रद्द करने की मांग पर अडिग




















- एनआरएमयू ने गेट मीटिंग कर नरमू ने बनाई आंदोलन की रणनीति

मुरादाबाद, 24 मई (हि.स.)। नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन एसएनटी विभाग के कर्मचारियों के ट्रांसफर रद्द करने की मांग पर अडिग है। यूनियन ने इसे लेकर शुक्रवार को भी को कैरिज एंड वैगन शाखा में गेट मीटिंग की। यहां भोजनावकाश में 400 से ज्यादा कर्मचारी एकत्र हुए। रेलवे प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई गई।

एनआरएमयू मंडल मंत्री राजेश चौबे ने कहा कि अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड के नियमों को ताक पर रख कर एसएनटी के कर्मचारियों के मिड टर्म ट्रांसफर कर दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन को हर हाल में सीनियर डीएसटीई व सीनियर डीईई टीआरडी द्वारा नियम विरुद्ध किए गए ट्रांसफर्स को रद्द करना होगा। अन्यथा प्रशासन के अधिकारी मंडल में जहां जहां जाएंगे उनको एनआरएमयू के कार्यकर्ताओं का गुस्सा झेलना होगा। संगठन पिछले कई दिनों से शांतिपूर्वक तरीके से हाथों में न्याय की मांग की तख्तियां लेकर डीआरएम से न्याय की मांग कर रहा है। अब कर्मचारियों के सन का बांध टूट रहा है। कार्यकर्ता मुखर होकर अपने हक के लिए बड़े आंदोलन को तैयार हैं। संभा का संचालन शाखा सचिव विनेश ठाकुर ने किया।

एनआरएमयू के सहायक मंडल मंत्री सुहैल खालिद ने पुराने अधिकारियों का जिक्र किया जिन्होंने ऐसे ही फरमान जारी कर कर्मचारियों को परेशान किया था। सुहैल ने कहा कि सब जानते हैं उनका क्या हश्र मंडल नेतृत्व ने किया। इसीलिए कर्मचारी के संयम की परीक्षा प्रशासन को नहीं लेनी चाहिए। सहायक मंडल मंत्री दीपक यादव ने युवाओं में जोश भरते हुए आंदोलन को धार देने की अपील की। रजनीश चौबे ने कहा की जब तक ट्रांसफर रद्द नहीं होते तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

सभा के अध्यक्ष एनआरएमयू मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा की यदि जल्दी ही इन ट्रांसफर रद्द नहीं हुए तो ताली थाली बजने का शोर अधिकारियों के घरों के बाहर सुनाई देगा।

सभा में रजनीश चौबे, सत्येंद्र सिंह, सीताराम, संजय सैनी, राजेंद्र कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, अवनीश चंद, शलभ शर्मा, मशकूर आलम, एमके गौड़, अनूप लखेरा, नितिन कुमार, संजय कश्यप, आलोक दिक्षित, रवि सैनी, राजीव कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story