एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो जन संवाद अब 28 जनवरी को : मनोज पाण्डेय
- श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए जन संवाद तिथि आगे बढ़ायी
प्रयागराज, 20 जनवरी (हि.स.)। इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के दिशा निर्देश पर फ्रंट अगेनस्ट एनपीएस इन रेलवे व नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे मेन्स कांग्रेस द्वारा आयोजित एनपीएस-निजीकरण भारत छोड़ो जन संवाद महारैली श्री राम जन्मभूमि न्यास द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के आग्रह पर जन संवाद आयोजन समिति ने 28 जनवरी को कराने का निर्णय लिया है।
इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पाण्डेय एवं नेशनल मूवमेंट ऑफ सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव कमल उसरी ने संयुक्त रूप में बताया कि रेल विभाग ने आयोजन समिति से अनुरोध किया था कि श्री राम जन्मभूमि न्यास द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश-विदेश से तमाम अतिथि और अनुयायी भागीदारी के लिए आ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश लोग भारतीय रेलवे से यात्रा करते हुए अपने गंतव्य तक पहुचेंगे। इसलिए हम सब देश हित, रेल हित, जन हित में अपने कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ा लें जिसके उपरांत एनपीएस-निजीकरण जन संवाद आयोजन रेलवे प्रशासन से 28 जनवरी की अनुमति मांगी जिसे रेल प्रशासन ने स्वीकार कर लिया।
नेता द्वय ने बताया कि एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो जन संवाद पूर्व निर्धारित जगह वाराणसी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे, कोचिंग डिपो के सामने, खाली रेल मैदान में सुबह 10 बजे से शुरु होगा। शुरुआत में सेफ़्टी सेमिनार होगा, जिसमें रेलवे अधिकारियों के साथ ही रेलवे परिचालन से जुड़े सुरक्षा विशेषज्ञ अपनी बात रखेगें। फिर पेंशन पर चर्चा होगी जिसमें मुख्य अतिथि एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु, विशिष्ट अतिथि इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पाण्डेय और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र पाल मुख्य वक्ता और अध्यक्षता एनई रेलवे मेंस कॉग्रेस केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय करेगें।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्या कान्त/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।