एनपीसीसीएचएच के लिए सभी विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करें : सीडीओ
- नेशनल प्रोग्राम फार क्लाइमेट चेंज एवं ह्यूमन हेल्थ द्वारा जनपद स्तरीय अंतर विभागीय कार्यशाला सम्पन्न
मुरादाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में शनिवार को नेशनल प्रोग्राम फाॅर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ (एनपीसीसीएचएच) के तत्वावधान में एक जनपद स्तरीय अंतर विभागीय कार्यशाला बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी विभागों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य के विषय में अवगत कराया गया। प्रत्येक विभाग को विस्तार से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह तथा नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि किस प्रकार क्लाइमेट कंट्रोल तथा जलवायु परिवर्तन द्वारा मानव स्वास्थ्य पर विपरीत तथा प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है तथा किस प्रकार मौसम के परिवर्तन के कारण बीमारियों प्रतिउत्तर वृद्धि तथा तीव्रता बढ़ रही है जिससे जन स्वास्थ्य के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है , तथा उससे किस प्रकार बचा जा सकता है तथा अन्य विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्य से भी जन स्वास्थ्य को किस प्रकार लाभान्वित किया जा सकता है, के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को एक कार्य योजना बनाकर कार्य करने और कार्ययोजना के अनुसार काम करने के बारे में आदेशित किया गया। प्रतिभागियों में जिला कृषि अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस के प्रतिनिधि, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, उप्र नेडा के प्रतिनिधि, जिला एपिडेमिलॉजिस्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मंडलीय जिला चिकित्सालय मुरादाबाद के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।