प्रधानमंत्री आवास के लिए अब आवेदन भरवाने की जरूरत नहीं

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री आवास के लिए अब आवेदन भरवाने की जरूरत नहीं


--हमीरपुर पंचायतों के सचिव खुद सर्वे कर तैयार करेंगे लाभार्थियों की सूची

--आयुक्त ने आवास प्लस-2024 की सूची में पात्रों को शामिल करने को दिए निर्देश

हमीरपुर, 08 सितम्बर (हि. स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सर्वेक्षण कर आवास प्लस सूची में शामिल करने पर किसी भी तरह के आवेदन या फार्म भरवाने की जरूरत नहीं है। बल्कि सर्वेक्षण के बाद अगर कोई लाभार्थी छूटता है तो वह शिकायती पत्र देकर अपना नाम जुड़वा सकता है।

ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने सात सितम्बर को सभी जनपदों के जिलाधिकारियों का पत्र जारी करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस 2018 की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 की शुरुआत की जा रही है। जिसमें लाभार्थियों का सर्वे कर नाम जोड़े जाने हैं। लेकिन उनके संज्ञान में आया है कि लाभार्थियों से प्रार्थना पत्र लिए जा रहे या फिर फार्म भरवाए जा रहे हैं। जो पूर्णतया गलत है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आवास प्लस सर्वेक्षण की जिम्मेदारी सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव की है।

उनको आवास प्लस एप पर सर्वेक्षण कर जानकारी देना है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर कोई लाभार्थी छूट जाता है तो वह शिकायत पत्र ग्राम पंचायत सचिव, बीडीओ या जिलास्तरीय कमेटी को सौंप सकता है। जिसे जांच उपरांत आवास प्लस में नाम जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि अगर सर्वेक्षण के दौरान कोई अधिकारी आवेदन या फॉर्म भरवाता है तो इस पर रोक लगाई जाए। अगर सम्बंधित कर्मचारी या अधिकारी इस पर रोक नहीं लगाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। सुमेरपुर क्षेत्र पंचायत प्रमुख जय नारायण सिंह यादव ने रविवार को बताया कि उन्होंने आवास प्लस सर्वेक्षण की बैठक बिरखेरा गांव में की थी। जहां सचिव द्वारा लाभार्थियों से फार्म भरवाया जा रहा था। इस पर उन्होंने ग्राम्य विकास आयुक्त से मोबाइल पर वार्ता कर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि शिकायत का संज्ञान लेने के उन्होंने यह स्पष्ट आदेश भेजा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story