एक जून को जनता एनडीए को सिखाएगी सबक: दौलत सिंह पटेल

एक जून को जनता एनडीए को सिखाएगी सबक: दौलत सिंह पटेल
WhatsApp Channel Join Now
एक जून को जनता एनडीए को सिखाएगी सबक: दौलत सिंह पटेल


मीरजापुर में एक जून को होगा मतदान, गर्मी के साथ चढ़ा चुनावी पारा

मीरजापुर, 07 मई (हि.स.)। नई सरकार चुनने के लिए अंतिम चरण के मतदान को लेकर गर्मी के साथ चुनावी पारा भी चढ़ गया है। मीरजापुर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जोश के साथ पीडीएम गठबंधन के अपना दल (कमेरावादी) उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल ने नामांकन दाखिल किया। साथ ही निर्दलीय समेत 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए। अपना दल ने सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल किया है।

अपना दल (कमेरावादी) उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में देश-प्रदेश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसान उत्पीड़न के सिवाय कुछ नहीं दिया। जब-जब चुनाव आए, भाजपा नेताओं ने जनता से नए-नए वादे कर केवल छलने का काम किया है। धर्म-जाति के नाम पर लोगों में वैमनस्यता फैलाने का काम किया है। अब समय आ गया है, जब जनता एक जून को होने वाले मतदान में एनडीए गठबंधन को सबक सिखाएगी।

पहले दिन 32 उम्मीदवारों ने लिए नामांकन पत्र

नामांकन के पहले दिन मंगलवार को कुल 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए। इनमें सुरेश चंद्र, दौलतराम, जगदीश, विजय कुमार, श्यामू कुमार बिन्द निर्दलीय, अशोक कुमार सिंह मनरेगा मजदूर समाज पार्टी, जगदीश, महातिमा सिंह निर्दल, अनिलकुमार विश्वकर्मा पूर्वांचल महा पंचायत पार्टी, सत्यदेव पांडेय मौलिक अधिकार पार्टी, हसन खां, अरूण कुमार गुप्ता समाज विकास क्रांति पार्टी, राजाबाबू, भूवखल, वेंकटरमन, आशीष कुमार पांडेय निर्दल, वेंकटरमन भारतीय जवान किसान पार्टी, राजेद्र श्यामलाल बिन्द समाजवादी पार्टी, आशीष कुमार पांडेय, आशीष कुमार ने नामांकन पत्र लिया ।

इसके अलावा गुलाब, प्रमिला बिन्द, बृजलाल, जगनारायन, रमेश चन्द्र, दिलीप कुमार निर्दल, रामसागर बिन्द भारत माता पार्टी, विष्णु प्रसाद सिंह पटेल गरीब सामना पार्टी, मनीष कुमार तिवारी बहुजन समाज पार्टी, संदीप कुमार आजाद समाज पार्टी कांशीराम, महादेव, राजेश कुमार प्रजापति, रामसागर पाल निर्दल, रामधनी राष्ट्रीय समाज पक्ष, पंकज कुमार द्विवेदी सनातन संस्कृति रक्षादल, भोलानाथ, मानिक चन्द्र तिवारी निर्दल रिपब्लिक पार्टी आफ इंडिया, डा. अखिलेश कुमार द्विवेदी, समीर सिंह आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story