अब झींझक रेलवे स्टेशन पर रुकेगी प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस
कानपुर देहात, 26 अप्रैल (हि.स.)। लगातार चल रहे प्रयासों के बाद आखिरकार दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग के झींझक स्टेशन पर शुक्रवार से प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जाएगा। अब लोगों को यहां से मथुरा होते हुए जयपुर से बीकानेर तक जाने में असुविधा नहीं होगी।
काफी समय पहले से झींझक रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस के ठहराव का आदेश रेल बोर्ड द्वारा जारी किया गया था। जिसके बाद डीआरएम प्रयागराज ने अब पत्र जारी कर शुक्रवार से झींझक स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया है।
यातायात निरीक्षक रेलवे फफूंद आलोक द्विवेदी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12403 अप की प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस रात 2:35 बजे झींझक स्टेशन पहुंचेगी। 2:37 बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया कि डाउन की 12404 प्रयागराज की तरफ जाने वाली प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस रात 12:29 बजे पर झींझक पहुंचेगी और 12:31 बजे पर रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन के ठहराव से झींझक के लोग मधुरा, गोवर्धन, अलवर, जयपुर सहित अन्य जगहों की ओर आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। ट्रेन के ठहराव को लेकर लोगों ने खुशी जताई।
हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।