अब प्लेटलेट के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, रक्त केंद्र में लगेगी एसडीपी मशीन

अब प्लेटलेट के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, रक्त केंद्र में लगेगी एसडीपी मशीन
WhatsApp Channel Join Now
अब प्लेटलेट के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, रक्त केंद्र में लगेगी एसडीपी मशीन


- रक्तदान को बढ़ावा कैसे दें विषय पर गोष्ठी

मीरजापुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. आरबी कमल की अध्यक्षता व प्रमुख अधीक्षक डा. तरुण सिंह के निर्देशन में रक्तदान को बढ़ावा कैसे दें विषय पर गोष्ठी का आयोजन गुरूवार को मंडलीय जिला चिकित्सालय में किया गया। गोष्ठी में जिले की कई संस्थाओं ने प्रतिभा किया और रक्तदान को बढ़ावा कैसे दिया जाए, इस पर अपने विचार रखे।

प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. आरबी कमल ने कहा कि दिए गए सुझाव पर अमल किया जाएगा तथा रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. तरुण सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। डा. कमल ने बताया कि रक्त केंद्र में एसडीपी मशीन आ गई है। शीघ्र ही इसे लगवाया जाएगा, जिससे डेंगू के समय प्लेटलेट के लिए मरीजों को भटकना न पड़े।

संचालन जननसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान लायंस क्लब, आभा फाउंडेशन, रोटरी क्लब गौरव, निरंकारी मिशन राजकीय पॉलिटेक्निक, रोटरी क्लब विंध्याचल, विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट, श्रीसाईं परिवार सेवा संगठन, जीडी बिनानी पीजी कॉलेज, राउंड टेबल व रॉबिनहुड आर्मी आदि संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story