अब 29 रुपये में मिलेंगे एक किलों चावल, मूल्य नियंत्रण पर सरकार के कदम
मीरजापुर, 4 मार्च (हि.स.)। चावल की मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण को लेकर भारत सरकार की ओर से चलाई गई योजना के तहत एनसीसीएफ द्वारा संचालित मोबाइल वैन को सोमवार को नगर के बरौधा स्थित राइस मिल से चावल के 10-10 के किलो के पैकेट से भरे चार वाहनों को विक्रय केंद्र रवाना किया गया। इसका मूल्य 29 रूपया प्रति किलो निर्धारित किया गया है।
उप निदेशक खाद्य एवं रसद, डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह एवं एआर कोआपरेटिव सहकारिता व मां अन्नपूर्णा प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल के स्वामी पप्पू तिवारी ने चावल भरे वाहनोें को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप निदेशक खाद्य एवं रसद ने बताया कि इससे जन-जन को सस्ते दर पर अन्न योजना का लाभ मिलेगा। मूल्य वृद्धि नियंत्रण के उद्देश्य यह योजना लागू किया गया है। चार वाहनों को विक्रय केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।