केजरीवाल और हेमंत को भी मिलेगा न्याय : अखिलेश
कन्नौज, 02 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह की रिहाई का समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वागत किया है।
इत्र नगरी कन्नौज में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर लौटते हुए अखिलेश यादव ने आप नेता की जमानत पर कोर्ट का धन्यवाद दिया। उन्होंने देश की न्यायिक प्रणाली पर जनता का विश्वास कायम है। उन्होंने जमानत पर कहा कि दुनिया भर में बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है। अब जल्दी ही केजरीवाल और हेमंत सोरेन को भी न्याय मिलेगा और जेल से छूटेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।