भारत अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: महेंद्र नाथ पांडेय

भारत अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: महेंद्र नाथ पांडेय
WhatsApp Channel Join Now
भारत अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर: महेंद्र नाथ पांडेय


कानपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। भारत अभी तक देश की पांचवी अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। भारत सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की नारी शक्ति, गरीबों और किसानों के साथ साथ युवाओं को जोड़कर इसको जन अभियान बनाकर लोगों को संकल्प दिला रहे हैं। यह बात गुरूवार को कानपुर में मोतीझील में बने प्रमिला सभागार में प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प याता का लाइव प्रसारण देखने के बाद मीडिया से केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कही।

उन्होंने कहा कि भारत देश की 140 करोड़ जनता भी भारत देश को विकसित करने का संकल्प ले। भारत अभी तक देश की पांचवी अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

तेलंगाना चुनाव को लेकर उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि रिजल्ट शानदार रहेगा और बीजेपी तेलंगाना में सरकार बनाएगी। वहीं जातीय जनगड़ना के सवाल पर उन्होंने कहा की मोदी की नजर में देश में चार महत्वपूर्ण जातियां है। जिसमें नारी, गरीब नौजवान और किसान इनके उत्थान से सारे देश का विकास होगा। इसलिए इसको प्राथमिकता देना बीजेपी का उद्देश्य है।

इससे पूर्व केंद्र की सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। विकसित भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इसका लाइव प्रसारण कानपुर के मोतीझील में बने प्रमिला सभागार में दिखाया गया। जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी और देहात के सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story