अब सरकार का मतलब है जिम्मेदार और पारदर्शी शासन: राज्य मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
अब सरकार का मतलब है जिम्मेदार और पारदर्शी शासन: राज्य मंत्री


बांदा, 19 जून (हि.स.)।मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी) अजीत सिंह पाल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में विकसित भारत की मजबूत नींव रखी है और अमृतकाल के रूप में देश के स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसर है।

मंत्री ने कहा, मोदी सरकार का 11 सालों का सफर इतना व्यापक और उपलब्धियों से भरा हुआ है कि उसे किसी एक भाषण या प्रेस कॉन्फ्रेंस में समेटना वैसा ही है जैसे पूरी ज़िंदगी को चंद पन्नों में समेटना।

उन्होंने कहा कि अब सरकार का मतलब सिर्फ प्रशासन नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार, जवाबदेह और ट्रांसफॉर्मेटिव गवर्नेंस है, जो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरती है।

राज्यमंत्री पाल ने यह भी कहा कि इन वर्षों में सरकार ने कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए हैं। जिनमें अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक का अंत, नया वक्फ कानून, सीएए का क्रियान्वयन और महिलाओं को विधायी निकायों में 33 प्रतिशत आरक्षण जैसे फैसले शामिल हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि ये सभी निर्णय भारत को एक मजबूत, आत्मनिर्भर और मुखर राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

पूर्व सांसद आर. के. सिंह पटेल ने कहा कि जबसे देश में मोदी सरकार आई है, तबसे घोटालों का अंधेरा छंटा है और सुशासन का उजाला फैला है। वहीं सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अब भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की जगह विकास और नवाचार की बात हो रही है।

प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, कार्यक्रम संयोजक उत्तम सक्सेना सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story