मनरेगा में अब नहीं हो सकेगा खेल, नरेगा मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम लाएगी पारदर्शिता

मनरेगा में अब नहीं हो सकेगा खेल, नरेगा मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम लाएगी पारदर्शिता
WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा में अब नहीं हो सकेगा खेल, नरेगा मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम लाएगी पारदर्शिता


लखनऊ, 28 जनवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में और अधिक पारदर्शिता लाने की तैयारी की गई है। इसके लिए नरेगा मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) से मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति एवं फोटोग्राफ्स को ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। इस सिस्टम को तकनीकी दृष्टि से और अधिक मजबूत किया गया है। इसके जरिए मनरेगा में श्रमिकों की उपस्थिति में पारदर्शिता पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

ग्राम्य विकास विभाग की ओर से श्रमिकों की ऑनलाइन अपलोड की गई उपस्थिति एवं फोटोग्राफ्स के विवरण को देखने के लिए नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in के होम पेज NMMS App view attendance नामक बटन उपलब्ध कराया गया है। कार्यस्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति एवं फोटोग्राफ्स को सिस्टम में निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप अपलोड कराने के निर्देश सभी जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) को दिए गए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि कार्मिको द्वारा कार्यस्थल के लिए जारी प्रत्येक मस्टररोल के लिए दो फोटो (एक-एक क्रमशः पूर्वाहन व अपराह्न में) एनएमएमएस पर अपलोड की जाएंगी। फोटोग्राफ लेते समय श्रमिकों की कुल संख्या स्पष्ट दिखे व उनकी मुख-दिशा कैमरे की ओर रहे।

एनएमएमएस एप प्रयोगकर्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्य स्थल पर उपस्थित श्रमिकों की संख्या एवं अपलोड की गई फोटोग्राफ्स में प्रदर्शित श्रमिकों की संख्या में भिन्नता ना हो। ऐसे स्थल से फोटो लें, जहां से समस्त श्रमिकों की उपस्थिति परिलक्षित हो सके।

नियमों का उल्लंघन करने पर दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

कार्यस्थल का स्वरूप व सीआईबी बोर्ड स्पष्ट रूप से फोटो में प्रदर्शित होना आवश्यक है। कैमरा के लैंडस्केप मोड में ही फोटो ली जाए, पोरट्रेट मोड में नहीं। सेल्फी फोटो न ली जाए। फोटो लेते समय मोबाइल कैमरा का लेंस बिल्कुल साफ रहे तथा पर्याप्त सूर्य प्रकाश में ही फोटो ली जाए। प्रत्येक दशा में पूर्व में ली गई फोटो की फोटो खींचकर अपलोड न किया जाए।

ग्राम्य विकास आयुक्त ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में श्रमिकों की उपस्थिति में पारदर्शिता पर विशेष बल दिया जा रहा है। एनएमएमएस एप के माध्यम से अपलोड की गई श्रमिकों की उपस्थिति के फोटोग्राफ्स में यदि त्रुटियां अथवा कमियां परिलक्षित हुईं तो संबंधित कार्मिक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story