अब बिजली विभाग की विजिलेंस टीम की हर बात होगी रिकार्ड, लोकेशन भी होगा ट्रेस
लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। अब बिजली विभाग का विजिलेंस की रेड टीम और विभागीय जांच टीम का लोकेशन ट्रेस होने के साथ ही आडियो-वीडियो रिकार्डिंग भी होगी। इसका निर्णय पावर कारपोरेशन ने लिया। इसके लिए राज्य उपभोक्ता परिषद बहुत दिनों से संघर्ष कर रहा था।
पावर कॉरपोरेशन द्वारा लिए गए इस निर्णय के तुरंत बाद उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल से बात की और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। उपभोक्ता परिषद का कहना है कि लम्बे समय से मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को सभी बिजली कंपनियों के लिए पहले चरण में 300 बॉडी वॉर्न कैमरा विद ऑल सॉल्यूशन की खरीद करने का निर्णय लिया है। इसके बाद सभी बिजली कंपनियों को वितरितकरेगी, जिसकी पूरी योजना पावर कारपोरेशन ने जारी कर दिया है और मध्यांचल को भेजा दिया है।
प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में शिकायत आम रहती थी की विजिलेंस टीम व विभागीय टीम के लोग जब चेकिंग करने किसी भी उपभोक्ता के घर पर जाते हैं तो अनेकों मामलों में वह डील करते हैं। अनुचित लाभ कमाते हैं। बिजली चोरी छोड़ देते हैं। अनेक मामलो में घटनाएं भी घटित हो जाती हैं। उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इसको लेकर उपभोक्ता परिषद लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा था। अंततः उपभोक्ता परिषद की लड़ाई रंग लाई।
अब इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने बड़ा फैसला लिया है। बिजली कंपनियों के प्रवर्तन दलों एवं विभागीय रेड दलों के लिए बॉडी वॉर्न कैमरा अलांग विद ऑल सॉल्यूशन 300 नग खरीद का ऑर्डर किया जा रहा है, जिसके लिए पावर कारपोरेशन ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को अधिकृत किया है कि वह खरीद करें। पूरी योजना का क्या तकनीकी पहलू होगा, क्या क्वालिटी होगी, कंट्रोल रूम कैसा बनेगा, सब पर एक विस्तृत रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी पावर कारपोरेशन के निदेशक कमर्शियल अमित कुमार श्रीवास्तव की तरफ से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक को भेजा गया है।
सभी बिजली कंपनियों का पूरा सिस्टम मध्यांचल द्वारा ही खरीद करके सभी बिजली कंपनियों को भेजा जाएगा। बॉडी वॉर्न कैमरा इस तकनीकी का होगा कि उसमें अनवरत आठ घंटे तक बैटरी बैकअप होगा, जिससे अनवरत रिकॉर्डिंग चलती रहे। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए किए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल से भी बात कर उपभोक्ता परिषद की लंबे समय से लंबित इस मांग पर निर्णय कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही शक्ति भवन में पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से मुलाकात की और कहा निश्चित तौर पर आने वाले समय में इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा ।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।