उप्र के मुख्य सचिव और डीजीपी ने उपन्यास 'भँवर' एक प्रेम कहानी का विमोचन किया

WhatsApp Channel Join Now
उप्र के मुख्य सचिव और डीजीपी ने उपन्यास 'भँवर' एक प्रेम कहानी का विमोचन किया


लखनऊ, 31 अगस्त (हि.स.)। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने शनिवार को उत्तराखण्ड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी की लिखी उपन्यास भँवर एक प्रेम कहानी का हजरतगंज स्थित हिंदी संस्थान के निराला सभागार में विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्य सचिव शम्भू नाथ ने की।

अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि हिंदी के साहित्य में कोई उपन्यास लिखा जाये और उसका एक से अधिक संस्करण मुद्रित हों, यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। आजकल लोग पढ़ने की आदत भूलते जा रहे हैं। खासकर हिंदी साहित्य में लोग पुराने साहित्यकारों के अलावा वर्तमान समय के अच्छे साहित्यकार का नाम तक नहीं जानते, ऐसे में अनिल रतूड़ी जी अच्छे कर्मठ पुलिस आफिसर होने के साथ-साथ उन्होंने अपने अंदर इस प्रतिभा को जिंदा रखा।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छा अवसर है। आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड पुराने उत्तर प्रदेश की तरह दिख रहा है। उन्होंने राधा रतूड़ी और अनिल रतूड़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ को चुना और उपन्यास के लिए बधाई दी।

पूर्व मुख्य सचिव शम्भू नाथ ने कहा कि इस पुस्तक में प्रेम पर बहुत बल दिया गया। यह आत्मविश्वास की पुस्तक है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अनिल रतूड़ी को उपन्यास के लिए शुभकामनायें दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव एवं अनिल रतूड़ी की धर्मपत्नी राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड गढ़वाल के मांगलिक गीत गाकर किया। उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भंवर पुस्तक का प्रथम लोकार्पण उत्तराखण्ड में हुआ था, दूसरा लोकार्पण दिल्ली के प्रगति मैदान, तीसरा लोकार्पण भोपाल में तथा चौथा लोकार्पण लखनऊ में हो रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story