शासन की योजना में सुस्ती दिखाने पर आइसीआइसीआइ बैंक को जारी हुआ नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
शासन की योजना में सुस्ती दिखाने पर आइसीआइसीआइ बैंक को जारी हुआ नोटिस


तय समय में जवाब नहीं तो नगर निकायों के खाते अन्य बैंकों में होंगे स्थानांतरित

आईसीआईसीआई बैंक पर डीएम की सख्ती, तीन दिन में मांगा जवाब

लखीमपुर खीरी, 3 नवंबर (हि.स.) मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में सुस्ती दिखाना आईसीआईसीआई बैंक को भारी पड़ सकता है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बैंक को तीन दिन में कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए साफ कहा है कि यदि बैंक ने तय समय में जवाब नहीं दिया तो नगर निकायों के खाते अन्य बैंकों में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, अभियान के तहत आईसीआईसीआई बैंक को 43 लाभार्थियों को वित्तीय सुविधा देने का लक्ष्य मिला था, लेकिन अब तक एक भी प्रगति नहीं हुई। कई बैठकों में शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया, फिर भी बैंक की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। समीक्षा में जब मामला डीएम के संज्ञान में आया, तो उन्होंने सीधा एक्शन मोड अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

डीएम ने जारी नोटिस में कहा है कि लगातार निर्देशों के बावजूद बैंक की निष्क्रियता अस्वीकार्य है। जनपद की विकास योजनाओं में सहयोग न करना शासन की प्राथमिकता के विपरीत है। जानकारी के अनुसार, जनपद की कई नगरीय निकायों के खाते आईसीआईसीआई बैंक में संचालित हैं और 15वें वित्त आयोग की धनराशि भी इन्हीं खातों से लेन-देन होती है। अब डीएम ने संकेत दिए हैं कि अगर बैंक ने रवैया नहीं बदला तो ये सभी खाते अन्य बैंकों को सौंपे जा सकते हैं।दडीएम का यह कदम न केवल लापरवाह बैंकों को चेतावनी है, बल्कि जिले में योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में कड़े प्रशासनिक रुख का संदेश भी देता है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

Share this story