मुख्यमंत्री से दिव्यांगजनों को न मिलने देना राजा और प्रजा के बीच दूरी बढ़ाना: वीरेन्द्र सिंह
कानपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री से दिव्यांगजनों को मिलेन न देना राजा और प्रजा के बीच दूरी बढ़ाने जैसा है। पुलिस के इस कार्य से दिव्यांगजनों में रोष व्याप्त है। यह बात शनिवार को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा।
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आज आरक्षण कोटा, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे। लेकिन राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जनसभा स्थल से पूर्व ही रोक लिया। दिव्यांगजनों को कमजोर न समझे सरकार। हालांकि सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार ने उनका ज्ञापन लेकर भरोसा दिया कि मुख्यमंत्री तक उनका ज्ञापन पहुंच जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी के किदवई नगर आवास पर पुलिस प्रशासन ने घेरा बन्दी कर मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर जाने से रोक लिया और ज्ञापन लेकर दिया कार्यवाही का भरोसा दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांगजनों के अधिकार दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। ज्ञापन पर जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा। जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों को सरकार कमजोर न समझे। ज्ञापन देने वालों में अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, रामकुमार गुप्ता आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।