बहराइच में आस्था पर हमला करने वाले एक भी दोषी और आराेपित बचेंगे नहीं : मनीष शुक्ला
लखनऊ, 14 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में मूर्ति विसर्जन के दौरान समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पथराव और हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने एक श्रद्धालु की हत्या कर दी। प्रदेश की योगी सरकार आस्था पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। बहुसंख्यकों की आस्था पर हमला करने वाले कतई नहीं बक्शे जाएंगे। यह बात सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बहराइच में हिंसा फैलाने वालों को लेकर कही।
मनीष शुक्ला ने कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने हमला करके एक श्रद्धालु की हत्या कर दी। उपद्रवियों के हमले में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्य आरोपित सलमान सहित कई लोगों पर मुकदमें दर्ज किए गए हैं। 25 से अधिक लोगों को चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। पूरे प्रकरण में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें कतई बक्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने बहुसंख्यकों की आस्था पर हमला किया है। शांति पूर्वक जुलूस में हमला किया है, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। एक भी दोषी और एक भी आरोपित बचेगा नहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।