(शीतकालीन सत्र) योगी सरकार-02 में जहरीली शराब से नहीं हुई एक भी मौतः नितिन अग्रवाल
लखनऊ, 30 नवंबर (हि.स.)। राज्य के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में जब से दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, तब से जहरीली शराब से एक भी मौत नहीं हुई है। हमारी सरकार ने शराब माफिया की कमर तोड़ दी है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी है।
प्रश्नकाल के दौरान मंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा सदस्य स्वामी ओमवेश के सवाल पर सदन को अवगत कराया कि शराब माफिया की 100 फीसद कमर तोड़ने का काम मौजूदा सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि हमारे अधिनियम में आदर्श है कि 21 वर्ष से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को शराब नहीं बेची जा सकती। जो भी इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शराब खरीदने को लेकर आधार कार्ड की अनिवार्यता विधि सम्मत नहीं है। इसलिए शराब की बिक्री में आधार का उपयोग नहीं किया जा सकता।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार के समय में मंत्री आबकारी नीति शराब माफिया के साथ बैठकर बनाते थे। हालांकि सपा के सदस्यों ने अपनी सीट पर ही उठकर इसका विरोध किया।
सपा सदस्य स्वामी ओमवेश का सवाल था कि प्रदेश के युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए क्या सरकार शराब खरीदते वक्त आधार कार्ड अनिवार्य करने पर विचार करेगी? सपा के अन्य सदस्य अभय सिंह का प्रश्न था कि क्या सरकार जहरीली शराब से हो रही मौतों को रोकने के लिए अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भी शराब बंदी कानून लागू करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप शुक्ल/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।