उप्र एमएलसी की 13 सीटों के लिए 04 मार्च को होगा नामांकन

उप्र एमएलसी की 13 सीटों के लिए 04 मार्च को होगा नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
उप्र एमएलसी की 13 सीटों के लिए 04 मार्च को होगा नामांकन


लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 13 सदस्यों के निर्वाचन की घोषणा हो गयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रत्याशियों के नाम निर्देशन की अधिसूचना 04 मार्च, 2024 (सोमवार) को जारी की जायेगी। निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 11 मार्च, 2024 (सोमवार) है। 12 मार्च, 2024 (मंगलवार) को नाम निर्देशन की संवीक्षा की जायेगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2024 (बृहस्पतिवार) होगी।

21 मार्च, 2024 को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन ही सायं 05ः00 बजे से मतगणना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story