29 अप्रैल से होगा नामिनेशन, जिला प्रशासन तैयारी में जुटा

29 अप्रैल से होगा नामिनेशन, जिला प्रशासन तैयारी में जुटा
WhatsApp Channel Join Now
29 अप्रैल से होगा नामिनेशन, जिला प्रशासन तैयारी में जुटा


जौनपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए नाम घोषित होने के बाद प्रत्याशियों का ध्यान अब नामांकन पत्र दाखिल करने पर है। छठें चरण में इस जनपद की दोनों लोकसभा सीट मछलीशहर (सुरक्षित) और जौनपुर में आगामी 25 मई को मतदान होगा। इसके पूर्व 29 अप्रैल से 6 मई के बीच जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने में कानून के जानकारों की मदद से आवश्यक प्रपत्र तैयार कराए जा रहे हैं।

उधर उम्मीदवार कोई नामांकन के दिन अपनी ताकत दिखाने की कवायद में मशगूल हो गया है। तो कोई शुभ मुहूर्त की खोज में है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की बेड़ियों व चुनाव खर्च की सीमा व उसकी निगरानी की बंदिशों के बीच प्रत्याशी प्लान बनाने में जुट गए हैं। उधर निर्वाचन कार्य में जुटा प्रशासन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक नामांकन सम्बंधी तैयारियों में लगा हुआ है। बैठकों व निर्देशों का क्रम भी तेज हो चुका है। शुक्रवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने दोनों लोकसभा के नामांकन कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story