नव वर्ष के स्वागत में नोएडा वासी गटक गए 22 करोड़ की शराब
नोएडा, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष के जश्न में नोएडा के लोगों ने जमकर जाम छलकाए। 31 दिसंबर की रात जिले में लोग करीब चार लाख लीटर से अधिक शराब पी गए। इसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपये से अधिक है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार काे बताया कि जिले में कुल 544 शराब की दुकानें हैं। करीब 150 क्लब और बार हैं। क्लबों में रात 11 बजे और क्लब में रात दो बजे तक नववर्ष का जश्न मना। इस दौरान 31 दिसंबर की रात जिलेभर में करीब चार लाख लीटर से अधिक शराब की बिक्री हुई। इसकी अनुमानित कीमत 22 करोड़ है। उन्होंने बताया कि आज एक जनवरी को भी दुकानों पर जमकर शराब की बिक्री हुई। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले में आबकारी विभाग 30 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर 24 और 25 दिसंबर को जिले में करीब 18 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

