जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं, कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

WhatsApp Channel Join Now
जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं, कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम


जौनपुर,19 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर जिले में रबी फसलों की बुवाई व सिंचाई के बाद टॉपड्रेसिंग के लिए यूरिया की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस सम्बंध में शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में जिले में कुल 22,361 मीट्रिक टन यूरिया वितरण के लिए उपलब्ध है।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार चंद्र के निर्देश पर जनपद की सभी बी-पैक्स समितियों, क्रय-विक्रय समितियों, एग्री जंक्शन, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्रों तथा निजी बिक्री केंद्रों पर किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से जोत-बही के आधार पर निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है।

कृषि विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया बेचता है, यूरिया के साथ अन्य उत्पादों की जबरन टैगिंग करता है अथवा पीओएस मशीन से रसीद नहीं देता है, तो ऐसे फुटकर व थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ-साथ सम्बंधित कम्पनी प्रतिनिधि के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कृषक भाइयों से अपील की गई कि वे अपने निकटतम बिक्री केंद्र से पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर संस्तुत मात्रा में ही यूरिया क्रय करें और रसीद अवश्य प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता या मनमानी की शिकायत जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, जौनपुर में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 8419021250 पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक दर्ज कराई जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story