तीन चरणों में बसपा को एक भी सीट नहीं- अखिलेश

तीन चरणों में बसपा को एक भी सीट नहीं- अखिलेश
WhatsApp Channel Join Now
तीन चरणों में बसपा को एक भी सीट नहीं- अखिलेश


लखनऊ, 08 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तक तीन चरणों के चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं मिल रही। वहीं, बाकी बचे हुए चार चरणों में कोई सम्भावना नहीं है।

उत्तर प्रदेश में आईएनडीआई गठबंधन में सम्मिलित सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं।

अखिलेश ने कहा कि बसपा इस बात को अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसीलिए बसपा का शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतने फेर-बदल कर रहा है। अब बाज़ी बसपा के हाथ से निकल चुकी है। इसीलिए मतदाताओं को मेरा आग्रह है कि संविधान, आरक्षण और मान-सम्मान बचाना है तो सपा को वोट करें।

मतदाताओं से अपील करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि आप अपना वोट ख़राब न करें। जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं। देश के संविधान के संग आरक्षण भी बचाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story