खंभा ना बल्ली, यहां 11 हजार की हाई टेंशन लाइट पर चलती है घरेलू बिजली

WhatsApp Channel Join Now
खंभा ना बल्ली, यहां 11 हजार की हाई टेंशन लाइट पर चलती है घरेलू बिजली


लखीमपुर खीरी, 05 अगस्त (हि.स.)। बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कारगुजारी के चलते कहीं ना कहीं संकट बना ही रहता है। मामला शिव कॉलोनी नहर रोड सिंचाई विभाग ऑफिस के पास का है। यहां बिजली विभाग द्वारा 11 हजार की हाई टेंशन लाइट के पोल पर ही घरेलू लाइट के तार को लटका दिया गया है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। वहीं बिजली विभाग अपना पल्ला झाड़ते हुए लोगों का सहयोग न मिलने की बात कह रहा है।

इन दिनों पहले से ही बिजली समस्या बनी हुई है। आए रोज कहीं ना कहीं तार गिरने से दुर्घटनाएं हो रही हैं, तो कहीं तार बल्लियों पर झूलते हुए भी दिख जाएंगे, परंतु इस बार जो मामला सामने आया है वह मोहल्ला शिव कॉलोनी नहर रोड सिंचाई विभाग ऑफिस के पास का है, यहां पर बिजली विभाग में लोगों के घर तक लाइट पहुंचने का जो तरीका बिजली विभाग ने निकाला है, वह लोगों के हलक के नीचे नहीं उतर रहा है।

दरअसल, घरेलू लाइट को पहुंचाने के लिए बिजली विभाग ने जो केबल डाला है उसे हाई टेंशन लाइट के पोल पर ही टांग रखा है। इससे एक बड़ा खतरा भी सामने आ रहा है। इस मामले में जब एसडीओ एके चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आवश्यकता को देखते हुए उस समय घरेलू लाइन को चलताऊ तौर पर हाई टेंशन पोल से रोका गया था और नए पोल के लिए प्रक्रिया की गई, परंतु यहां के लोग अपने घर के आगे पोल लगाने ही नहीं दे रहे हैं, वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं, ऐसे में घरेलू लाइट को अलग से निकलना संभव नहीं हो पा रहा है। अगर लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा तो विभाग अपना काम नहीं कर पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story