पांच वर्षो में लखनऊ के सांसद को किसी ने नहीं देखा : रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ, 20 मई(हि.स.)। आईएनडीआई गठबंधन प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने सोमवार को मतदान देने के बाद कहा कि मेरे सामने कोई चुनौती नहीं है। मेरा चुनाव जनता लड़ रही है। पांच वर्षो तक सांसद को किसी ने नहीं देखा है। भाजपा के दो विधायकों के अंतिम संस्कार में भी सांसद जी नहीं आये।
लखनऊ में मीडिया से बातचीत में प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि कोरोना के वक्त लखनऊ में जब पीड़ित रहे। जब हजारों लोग बिना आक्सीजन,दवा के मर रहे थे,उस वक्त भी सांसद जी लखनऊ नहीं आये। किसी व्यक्ति ने अपने सांसद को कहीं पर नहीं देखा। मैं यहीं का स्थानीय निवासी हूं और लोगों के सुख में दु:ख में साथ रहता हूं। मेरे लिए हर व्यक्ति मेरा अपना है।
आईएनडीआई गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि शहर के मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करता हूं। जो मतदाता भाई-बहन अभी तक अपने घर से नहीं निकले हैं, वो मतदान करने अवश्य जायें। मतदान करने के लिए निकलते हुए पर्ची और भारत निर्वाचन आयोग का अपना परिचय पत्र अवश्य साथ में रखें। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने कैसरबाग स्थित नारी शिक्षा निकेतन मतदान केन्द्र पर मतदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।