जन्माष्टमी पर्व पर किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाए : पुलिस महानिदेशक

WhatsApp Channel Join Now
जन्माष्टमी पर्व पर किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाए : पुलिस महानिदेशक


लखनऊ, 23 अगस्त (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जिलों के सभी पुलिस अधिकारी, कमिश्नरेट को निर्देश दिए है कि

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के कार्यक्रम जिन स्थानों पर एक साथ आयोजित हो इसको लेकर पहले से योजनाबद्ध तैयारी कर ली जाए। जनपद में वरिष्ठ अधिकारी स्वयं अपने पर्यवेक्षण में पुलिस प्रबंध कराना सुनिश्चित करे।

डीजीपी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों, आयोजकों द्वारा मंदिर व स्थलों पर श्रीकृष्ण लीला कार्यक्रम समेत अन्य आयोजन करते है। इसके लिए स्थानीय मजिस्ट्रेट द्वारा आयोजकों से वार्ता करके पुलिस व्यवस्था कर ले। मंदिरों व कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या का आंकलन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और यातयात प्रबंधन कर ले। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाये।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story