दीपावली पर माहौल खराब करने वालों सख्ती से निपटेगी पुलिस
मीरजापुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली पर्व पर माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं! यदि कोई शांति व कानून व्यवस्था में गड़बड़ी एवं व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी। साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि दीपावली पर्व प्रेम व विजय का प्रतीक है। इसे शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से अपने घरों में परिवार संग मनाएं और खुशियों के दीप जलाएं। दीपावली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।