पीएम नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर नो फ्लाइंग जोन घोषित
-संसदीय क्षेत्र के राठ कस्बे में पीएम की 17 मई को होगी चुनावी जनसभा
-ड्रोन कैमरे और पतंग और गुब्बारे उड़ाने पर डीएम ने तीन दिनों तक लगाई पाबंदी
हमीरपुर,14 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी 17 मई को हमीरपुर में ब्रह्मानन्द आईसी ग्राउण्ड कस्बा राठ में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने ड्रोन कैमरे, पतंग और गुब्बारे उड़ाने पर तीन दिनों तक के लिए पाबंदी लगा दी है।
जिला मजिस्ट्रेट राहुल पांड़े ने मंगलवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक को पत्र द्वारा अवगत कराया है कि 17 मई को प्रधानमंत्री मोदी का उक्त स्थल पर जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के जनसभा के समय विभिन्न आतंकवादी संगठन से जीवन का भय है तथा विभिन्न विरोधी राजनैतिक विचारधारा एवं समूहों द्वारा गुब्बारों, ड्रोन व पतंग आदि के माध्यम से विधि विरुद्ध विरोध किये जाने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को 15 मई से 17 मई तक सम्पूर्ण जनपद को नो-फ्लाईंग जोन घोषित करने का अनुरोध किया गया है। इन तिथियों के बीच सम्पूर्ण जनपद क्षेत्रान्तर्गत फ्लाईग अब्जेक्ट व ड्रोन उड़ान आदि को प्रतिबन्धित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।