मतदाता सूची में नहीं रहनी चाहिए किसी तरह की त्रुटि : विधायक

WhatsApp Channel Join Now
मतदाता सूची में नहीं रहनी चाहिए किसी तरह की त्रुटि : विधायक


हाथरस, 11 दिसम्बर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को शुद्ध एवं अद्यतन करने के लिए चलाए जा रहे डोर-टू-डोर एसआईआर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के उद्देश्य से विधायक गुड्डू चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की।

बैठक में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए प्रधानों ने भाग लिया। विधायक ने जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मूल आधारशिला है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा आवश्यक संशोधन करने का कार्य कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में ग्राम प्रधानों की सक्रिय भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि स्थानीय स्तर पर सही जानकारी उन्हीं के पास उपलब्ध रहती है। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे बीएलओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान सूची से वंचित न रहे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम स्तर पर बैठकें आयोजित कर लोगों को दस्तावेजों की उपलब्धता, फार्म भरने की प्रक्रिया तथा समय-सीमा की जानकारी दी जाए।

बैठक के अंत में विधायक ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची अनिवार्य है और इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सादाबाद विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में शत-प्रतिशत एसआईआर पूर्ण कराने वाला अग्रणी क्षेत्र बनेगा। विधायक गुड्डू चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य सादाबाद विधानसभा में सौ फीसदी शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है। बीएलओ आपके दरवाज़े पर आ रहे हैं, आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं। मतदाता सूची में आपका नाम जुड़ना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का सीधा माध्यम है। हम यह अभियान प्रदेश में सबसे सफल बनाकर दिखाएंगे। सादाबाद हमेशा विकास और लोकतांत्रिक जागरूकता में अग्रणी रहा है, और आगे भी रहेगा। इस दौरान प्रधान उम्मेद सिंह, रामप्रकाश, महाराज सिंह, नीरज सिंह, राजेश चौधरी, श्यामवीर सिंह, रनवीर सिंह रामवतार दीपू चौधरी समेत सैकड़ों प्रधान उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

Share this story