योगी सरकार में कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं बल्कि फूल बरसाए जाते हैं : स्वतंत्र देव

योगी सरकार में कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं बल्कि फूल बरसाए जाते हैं : स्वतंत्र देव
WhatsApp Channel Join Now
योगी सरकार में कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं बल्कि फूल बरसाए जाते हैं : स्वतंत्र देव


योगी सरकार में कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं बल्कि फूल बरसाए जाते हैं : स्वतंत्र देव


बाराबंकी 29 अप्रैल (हि.स)। भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन सभा में समर्थकों का सैलाब उमड़ा। जय श्री राम और भारत माता की जयकारे से जीआईसी ऑडिटोरियम गूंजता रहा। नामांकन सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बाराबंकी लोकसभा अयोध्या के सबसे निकट है । इसलिए यहां के लोगों को सर्वाधिक वोटों से भाजपा प्रत्याशी को जिताना है।

उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत वोट भाजपा को दिलाकर इतिहास रचना है। कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जिन्ना से तुलना करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है।कहा कुछ नेता 500 किलोमीटर जाकर फातिया पढ़ सकते हैं,मगर अयोध्या में रामजी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण ठुकरा देते है। कहा योगी सरकार में अब कांवड़ यात्रा पर रोक नही लगती बल्कि यात्रा पर फूल बरसाए जाते हैं।

उन्होंने राष्ट्र के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा एवम विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।कहा मोदी ने विगत दस वर्षो में अनेकों कड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं,जिनका असर जमीन पर दिखने लगा है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।मोदी का तीसरा कार्यकाल भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ विकसित भारत की गारंटी देगा।

राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के चलते उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयां दी है। कहा योगी सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिला रही है। भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने जिले के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की।

प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ने राजरानी रावत को अपनी बड़ी बहन बताते हुए समर्थकों से उन्हें बड़ी जीत दिलाने का संकल्प दिलाया।

पूर्व सांसद बैजनाथ रावत ने मोदी योगी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा के वोट करने की अपील की।

इस अवसर पर जिला प्रभारी अवनीश पटेल,विनोद मिश्रा ,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह,शरद अवस्थी, पद्मश्री रामसरन वर्मा,संतोष सिंह,अवधेश श्रीवास्तव,सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, विवेका नंद पांडे,डॉक्टर विवेक वर्मा,हरिनाम वर्मा,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,धर्मेंद्र यादव,रामेश्वरी त्रिवेदी सहित हजारों समर्थक मौजूद रहे।

हिदुस्थान समाचार/पंकज कुमार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story