बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में 500 करोड़ के भ्रष्टाचार पर एक्शन नहीं: अमिताभ ठाकुर

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में 500 करोड़ के भ्रष्टाचार पर एक्शन नहीं: अमिताभ ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में 500 करोड़ के भ्रष्टाचार पर एक्शन नहीं: अमिताभ ठाकुर


वाराणसी, 24 नवम्बर (हि.स.)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को बीएचयू में छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात की। परिसर में पिछले दिनों घटी घटनाओं और विश्वविद्यालय प्रशासन पर अवांछनीय विवाद पैदा करने के आरोपों पर उन्होंने अपनी बात रखी।

पूर्व आईपीएस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आईआईटी बीएचयू छात्रा की घटना में अपनी ओर से भी पुलिस पर अनवरत दबाव बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराए जाने की मांग रखी। अमिताभ ठाकुर ने बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों को लेकर सवाल उठाया और शिकायतें की।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अस्पताल के सामान खरीदने के लिए एक ही आईपी एड्रेस से बार-बार टेंडर किए गए। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल का पहला नियम है कि न्यूनतम दर में खरीदारी हो। विश्वविद्यालय जेम पोर्टल को इस तरह प्रस्तुत कर रहा है कि वे निरीह और बाध्य है कि उन्हें जो सामान मिला वही खरीदना उनके लिए अनिवार्य था।

जेम पोर्टल पर प्रावधान है कि यदि उच्च दर के टेंडर मिले हैं तो उनका निश्चित रूप से मार्केट रेट से मिलान करना चाहिए किंतु इस मामले में ऐसा नहीं किया गया और मार्केट रेट से कई गुना रेट पर सामान खरीदे गए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का अब तक का काम आरोपी को बचाने और शिकायतकर्ता को जलील करने का दिख रहा है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यदि ट्रॉमा सेंटर पर लगे 500 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगले 7 दिनों में कोई एक्शन नहीं लिया तो वे प्रॉक्टोरियल ऑफिस के बाहर अनशन पर बैठेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story